Latest News अन्य उत्तराखंड देश राजनीती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन के सम्बंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ Good Governance के सम्बंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि शासन-प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गवर्नेंस दिखनी चाहिए। अधिकारी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिलों व तहसीलों में अधिकारी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित करें और तहसील दिवसों का रोस्टर तय किया जाए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों का नियमित तौर पर आयोजन किया जाए। साथ ही व्यापक प्रचार किए जाएं ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि CM_HELPLINE 1905 व अपणि_सरकार_पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का क्वालिटी निस्तारण हो।अपणि सरकार पोर्टल में और अधिक सेवाओं को जोड़ा जाए। अधिक पेंडेंसी रहने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए।बैठक में मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, आर मीनाक्षी सुंदरम, नीतेश झा, श्रीमती राधिका झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *