बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की नदियों के संरक्षण, स्वच्छता, प्राकृतिक खेती और नमामि गंगे योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को स्रोत पर कचरा पृथक्करण, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, नालों की सफाई एवं पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। गरुड़ नगर पंचायत को ट्रेंचिंग ग्राउंड हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। जल निगम को ‘हर घर जल सर्टिफिकेशन’ में थर्ड पार्टी री-वेरिफिकेशन कराने को कहा गया। स्प्रिंग शेड व रिवर रीजुवनेशन अथॉरिटी (सारा) की बैठक में प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएफओ ने बताया कि सभी निकायों में 100% कूड़ा संग्रहण हो रहा है। बैठक में डीडीओ संगीता आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
