देहरादून – विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। सल्ट से प्रत्याशी रहे रणजीत रावत के बाद अब जागेश्वर सीट से चुनाव लड़े गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को संगठनात्मक कमजोरी के कारण हार का सामना करना पड़ा।कुंजवाल के अनुसार चुनाव से पहले कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया। प्रदेश अध्यक्ष तो बदल दिया गया लेकिन अन्य टीम को नहीं बदला गया। संगठन में अन्य पदों पर आसीन लोग वही थे जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के समय में थे। कुंजवाल के अनुसार जब बदलाव होना था तो जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक ढांचे को बदला जाना चाहिए था लेकिन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। यही कांग्रेस की असली हार का कारण बना।
- ← युवती ने पुलिस को बताया कि दलालों ने रकम लेकर उसका सौदा किया था
- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी →