Latest News अन्य उत्तराखंड देश

युवती ने पुलिस को बताया कि दलालों ने रकम लेकर उसका सौदा किया था

देहरादून – शादी का झांसा देकर एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह गिरोह 80 हजार रुपये में काशीपुर की एक युवती का सौदा कर रहा था। टीम ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, छह मोबाइल और दो वाहन बरामद किए हैं। सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि बाजपुर और काशीपुर क्षेत्र में कुछ महिलाएं अैर पुरुष मानव तस्करी के धंधे में शामिल बताए गए हैं। मुखबिर की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ा। इनमें से तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पता लगा कि ये लोग रेलवे स्टेशन पर 80 हजार रुपये में एक युवती का सौदा कर रहे थे।इस दौरान दो आरोपी भाग निकले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा के एक युवक ने उनसे शादी के लिए युवती दिलाने की बात कही थी।

युवती ने पुलिस को बताया कि दलालों ने रकम लेकर उसका सौदा किया था। वे खरीदार उसे हरियाणा ले जा रहे थे। मौके से भागे दो लोगों के पास सौदे की रकम थी। टीम ने मौके से वारदात में प्रयुक्त एक कार और एक बाइक बरामद की। इस टीम में शामिल युवती गंगानगर तिकोनिया जिला लखीमपुर खीरी की बताई गई है जो कि वर्तमान में प्रीत विहार रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक मामले में पकड़ी जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी निवासी लक्ष्मी, बाजपुर निवासी जमुना उर्फ सुनीता, पानीपत (हरियाणा) कुंवरपाल, सोनीपत (हरियाणा) निवासी नरेश और उसका भाई दिनेश, केलाखेड़ा निवासी गुरवचन सिंह, मुरादाबाद निवासी राजबाला, बगवाड़ा, रुद्रपुर निवासी राजा सिंह उर्फ राजू के खिलाफ धारा 370, 506 का मुकदमा दर्ज कराया गया है। काशीपुर निवासी राजीव चौहान और राजीवनगर बाजपुर निवासी विजेंद्र सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल, 6215 रुपये की नकद, घटना में प्रयुक्त मारुति कार व बाइक बरामद की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *