देहरादून। आज उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों का समापन हो गया है। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रबंधन को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हम एक खेल शक्ति के रूप में उभरे हैं, इस उभार को सबको मिलजुल करके कायम रखना है। खेल उत्तराखंड में हो सके उसकी लौ जगाने का काम उस समय भारतीय ओलंपिक संघ के महामंत्री राजीव मेहता जो पहले उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं उनके प्रयासों ने बहुत काम किया और हमने ओलंपिक संघ के साथ 2018 में राष्ट्रीय खेल कराने के लिए एमओयू किया।
मैं आज के इस शानदार क्षण में उन लोगों को भी याद करना चाहूंगा जिन्होंने कांग्रेस सरकार के समय में सारा बुनियादी ढांचा जिस पर आज राष्ट्रीय खेल आयोजित हुए हैं उसे खड़ा किया। आज जो सुविधाएं उत्तराखंड में दिखाई दे रही हैं वह सब कांग्रेस सरकार के समय में बनी हैं। मुझे, श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी का स्मरण आ रहा है जिन्होंने विशाल स्टेडियमों को बनाने के लिए धन जुटाने के लिए मेरे साथ अथक प्रयास किए थे।
राष्ट्रीय खेलों को लेकर वह इतना उत्साहित थी कि उन्होंने हल्द्वानी के स्टेडियम और पुराने स्टेडियम के विस्तार के काम को अपनी निगरानी में एक रिकॉर्ड टाइम में पूरा करवाया। मैं इस अवसर पर उस समय के खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल को भी याद करना चाहूंगा कि उन्होंने इन प्रयासों को मूर्त रूप देने और राष्ट्रीय खेल 2018 के सपने को साकार करने के लिए बहुत परिश्रम किया। हम खेल शक्ति के रूप में उभरे हैं और आगे और लंबी ऊंची मंजिलें हैं, हमारे खिलाड़ियों में उन मंजिलों को पाने की क्षमता है उसको समुचित रूप से सरकार को विकसित करना चाहिए।
समस्त खिलाड़ियों को जिन्होंने हमारी शान बढ़ाई है उनको बहुत-बहुत बधाई।