Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन देश राजनीती वेब वायरल

जवानों के भोजनालय का निरीक्षण कर खाद्य गुणवत्ता की जांच की गई

पिथौरागढ़। आज पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया। परेड में सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और अनुशासन तथा एकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस साप्ताहिक परेड का उद्देश्य केवल पुलिसकर्मियों की शारीरिक तंदुरुस्ती को बनाए रखना ही नहीं, बल्कि मानसिक स्फूर्ति और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करना है। नियमित परेड में भाग लेने से पुलिसकर्मियों में आत्मविश्वास, सहनशक्ति और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त, यह मानसिक तनाव को कम करने और मानसिक एकाग्रता को सुधारने में भी सहायक है। परेड में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट कुंवर सिंह रावत, प्रतीसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला, एसएचओ कोतवाली जौलजीबी श्री संजीव कुमार, एसओ डीडीहाट श्री हरीश सिंह, चौकी प्रभारी ओगला श्री बसंत पंत सहित कोतवाली जौलजीबी, कोतवाली डीडीहाट, कोतवाली अस्कोट, पुलिस लाईन एवं पुलिस कार्यालय के अधि0/कर्मचारियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के भोजनालय का निरीक्षण किया गया और तैयार भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण स्वयं किया गया। इसके साथ ही, लाईब्रेरी और परिवहन शाखा का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी अधि0/कर्मचारियो को शस्त्र हैंडलिंग कराई गई ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *