Deharadun : झबरेड़ा थाना क्षेत्र में मदरसे से जुड़ा एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। खाताखेड़ी बड़ी मस्जिद के हाफीज/इमाम नासिर पर नाबालिग छात्र से दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित किशोर के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा मस्जिद में पढ़ाई करने जाता है। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान इमाम नासिर उसे कमरे में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने व किसी को बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शिकायत मिलते ही आरोपी इलाके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी – नासिर पुत्र नसीर, निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी, थाना लक्सर का रहने वाला है, फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।