भूकंप से डोली उत्तरकाशी में धरती, महसूस किए गए झटके, कोई जनहानि की सूचना नहीं
उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में रात 10:05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके पश्चात कंट्रोल रूम के द्वारा आईएमडी देहरादून को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया। बताय गया कि भूकंप की तीव्रता बहुत ही न्यून होने के कारण सिस्टम पर शो नहीं कर रहा है।
तहसील चिन्यालीसौड़,डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला, बड़कोट, में भूकंप के सूचना ली गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कहीं पर भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। जनपद के सभी तहसील क्षेत्र में कुशलता है।
