उत्तराखण्ड

नाबार्ड ‘सेब महोत्सव 2.0’ में प्रदर्शित होंगे उत्तराखंड के उत्कृष्ट फल और पहाड़ी उत्पाद

नाबार्ड ‘सेब महोत्सव 2.0’

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने उत्तराखंड राज्य में सेब और कीवी उत्पादन करने वाले कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठनों को ग्राहकों से सीधे जोड़ने हेतु एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष अपने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय ‘सेब महोत्सव 1.0’ का आयोजन किया था, जिसकी सफलता से प्रोत्साहित होकर इस वर्ष ‘सेब महोत्सव 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है।
नाबार्ड द्वारा राज्य में सीमांत व लघु कृषकों के कृषक उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों का संवर्धन किया गया है। इस महोत्सव में नाबार्ड संपोषित हर्षिल घाटी के कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित ‘ए’ ग्रेड के रॉयल डिलीशियस, रेड डिलीशियस एवं गोल्डन डिलीशियस सेब, कपकोट के किसानों द्वारा प्राकृतिक विधि से उत्पादित कीवी फ्रूट, अन्य कृषक उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्तम पहाड़ी उत्पाद (अखरोट, राजमा, जीआई टेग्ड उत्पाद, जूस, अचार, हथकरघा उत्पाद, जड़ी बूटियाँ, आदि) ख़रीद हेतु उपलब्ध रहेंगे.
गणेश जोशी जी, माननीय मंत्री, कृषि एवं ग्राम्य विकास उत्तराखंड, उत्तराखंड सरकार द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.00 बजे उद्घाटन हेतु सहमति प्रदान की गई है।कार्यक्रम का उदघाटन-प्रातः 10 बजे दिनांक 09 अक्टूबर 2025
कार्यक्रम की अवधि-09 से 10 अक्टूबर 2025 (प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे)
स्थान-नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, प्लॉट नंबर 42, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *