Latest News अन्य दिल्ली/NCR देश

पीएम मोदी आज रायसीना संवाद का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में 8वें रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे । रायसीना संवाद में 100 से अधिक देशों के मंत्री, पूर्व प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की हस्तियां, पत्रकार, विद्वान और रणनीतिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत की जी-20 में अध्यक्षता के बीच इसका आयोजन उल्लेखनीय है। इसमें 2,500 से अधिक लोग भाग लेंगे। इसके अलावा डिजिटल माध्यम से यह करोड़ों लोगों तक पहुंचेगा। इसका आयोजन 2 मार्च से 4 मार्च तक होगा।

वहीं, भारत की अध्यक्षता में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बीती रात चीनी विदेश मंत्री किन गांग, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन नई दिल्ली पहुंचे। भारत यात्रा के दौरान ब्लिंकन की विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। साथ ही रायसीना संवाद में भी भाग लेंगे। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान भी बीती रात नई दिल्ली पहुंचे और वह आज जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक औपचारिक रूप से आज नई दिल्ली में होगी। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में लगभग 40 प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने की उम्मीद है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *