Latest News अन्य उत्तराखंड देश

उपनल का कारोबार और टर्नओवर लगातार बढ़ना प्रसन्नता का विषय है : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

देहरादून – राज्यपाल ने कहा कि उपनल का कारोबार और टर्नओवर लगातार बढ़ना प्रसन्नता का विषय है, उन्होंने सभी कर्मचारियों से यह संकल्प लेने की भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार के गलत कार्य संस्कृति को बढ़ावा न दें, जिससे संस्था का मान-सम्मान प्रभावित हो।इस संस्था का लाभ प्रत्येक पूर्व सैनिक और उनके परिवारों को मिले, इसके तरीके खोजे जाएं। उपनल में नवाचार और नवीन तकनीकी का इस्तेमाल किया जाए, सभी उपनल कर्मचारी पूरी श्रद्धा और मेहनत से दिए गए दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इसी सेवाभाव को जारी रखा जाए और संस्था के मान को बढ़ाया जाए।

राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों में प्राकृतिक नेतृत्व क्षमता है।वे शासन एवं प्रशासन को किस प्रकार अपना सहयोग दें इस पर विचार किया जाए।उन्होंने कहा कि उपनल प्रदेश में जीएसटी भुगतान में सर्वाेच्च स्थान पर हैं, जिसे केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है,उपनल की ओर से एक साफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिससे ऑनलाइन पंजीकरण, विभागों के समय पर बीजक और वेतन प्रेषण किया जा रहा है।इस दौरान कला, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा उपनल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 कर्मचारियों को भी पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। पर्वतारोहण और साइकिलिंग के क्षेत्र में कई मेडल जीतने वाले पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *