देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे पारे में उछाल दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, आज पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में आमतौर पर आसमान साफ रहने के आसार हैं।वहीं दोपहर बाद केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई। गौरीकुंड समेत केदारघाटी में बारिश हो रही है। बदरीनाथ धाम में बादल छाए रहे।वहीं आज रविवार 14 मई को राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। देहरादून के आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहे।उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा उत्तरकाशी में मौसम खराब व वर्षा की सम्भावना बतायी गयी है।
यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्र साथ रखें तथा मौसम का पूर्वानुमान लेकर मौसमानुकूल रुक-रुक कर यात्रा करें। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हमें चारधाम हेल्पलाइन- 7455939993/ 112 पर कॉल करें।प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा चढ़ने लगा है। शनिवार को मैदानी इलाकों में चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। हालांकि, पहाड़ों में शाम को आंशिक बादल मंडराने लगे।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा, गरज-चमक के साथ वर्षा होने की आशंका है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 37 व 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है।इससे पहले शनिवार को गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ में मौसम साफ रहा। हालांकि बदरीनाथ धाम में शाम के समय हल्की वर्षा व बर्फबारी हुई। रविवार को भी चारों धाम में मौसम साफ रहने के आसार हैं।