Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन देश

आईसीएसई, आईएससी की 10वीं की परीक्षा में दून के आदि ने पाई आल इंडिया स्तर पर दूसरी रैंक

देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आज रविवार को दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे। 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं। नंदिनी जालान (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं। हिमांशी गुप्ता (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं। समृद्धि सेठी (ब्राइटलैंड्स स्कूल)  98.75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं। हर्षवर्धन सैनी (समरवैली स्कूल) 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे। वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *