देहरादून – नेहरू कालोनी स्थित मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के मंच पर अनेक सम्मानों तथा पुरस्कारों से सम्मानित पद्मश्री माधवी मुद्गल ने अपनी विविध-प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्पिक-मैके उत्तराखंड सोसायटी द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ.गीता शुक्ला, निदेशक डॉ.हिमांशु शेखर एवं मुख्य अतिथि पद्मश्री माधवी मुद्गल के द्वारा दीप प्रज्जवलित से हुआ, जिसमें दीप संस्कृत श्लोक स्कूल की छात्रा अवन्तिका भंडारी नवीं कक्षा की छात्रा ने प्रस्तुत किया। पद्मश्री माधवी मुद्गल ने मंगलाचरण से प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम में ओडिसी नृत्य शैली के विषय में अनेक जानकारी श्रोताओं तथा दर्शकों के साथ विद्यार्थियों को दीं।अपनी गुरु शिष्य परंपरा के विषय में जानकारी देते हुए आपने अपनी शिष्या दीपिका बिष्ट की भावविभोर प्रस्तुति भी दर्शकों को दिखाई जो सभी प्रकार से अनुकरणीय तथा प्रशंसनीय थी।
समारोह का सुमधुर संचालन जसलीन कौर ने किया तथा आगंतुकों का वाचिक स्वागत डॉ.अनन्तमणि त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अजय गुप्ता, सीनियर कार्डिनेटर जनैफर पैफट, जूनियर कार्डिनेटर आरती रतूड़ी सहित सभी शिक्षक, कर्मचारीगण छात्र-छात्राएं तथा मानव भारती देहरादून की पूर्व आदर्श छात्रा एवम् स्कूल कैप्टन तनीषा पंवार भी उपस्थित थी। प्रधानाचार्य डॉ. गीता शुक्ला ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। मानव भारती के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने अतिथियों का स्वागत एवम् सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। पद्मश्री माधवी मुद्गल गन्धर्व महाविद्यालय नई दिल्ली के संस्थापक पद्मश्री पं.विनयचंद्र मुद्गल की सुपुत्री हैं। आप एक सफल ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक तथा बेहतरीन भारतीय संस्कृति-नृत्यों की नृत्यांगना हैं। अब तक आपने लगभग 300 से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को प्रेरित किया है।