उत्तराखंड

2027 कुंभ की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, हरिद्वार में मंत्री विनय रोहिल्ला की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

हरिद्वार में 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

हरिद्वार स्थित सीआर भवन में दर्जा प्राप्त मंत्री विनय रोहिल्ला की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, स्वच्छता और श्रद्धालुओं के ठहराव जैसी बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर मंथन हुआ।

मंत्री विनय रोहिल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें, ताकि 2027 का कुंभ मेला सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बन सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *