चमोली। अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय गोपेश्वर में प्रेस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान में प्रेस की भूमिका को लेकर संवाद किया गया। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलायी गयी और मतदान प्रक्रिया को बेहतर बनाने को लेकर प्रेस प्रतिनिधियों ने सुझाव भी लिए गए।
जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने में प्रेस की बडी भूमिका रहती है। मीडिया द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। प्रेस क्लब गोपेश्वर के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत ने मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के पढे लिखे युवा सरकार बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सती ने बताया कि मतदाताओं के नाम दो दो जगहों पर होते हैं जिससे मतदान प्रतिशत में अन्तर देखने को मिलता। कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।