उत्तराखण्ड

बदरीनाथ धाम में सुरक्षा ड्रिल: सेना और पुलिस का संयुक्त अभ्यास, चमोली में कड़े इंतज़ाम

जनपद चमोली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, आर्मी और जनपद पुलिस के जबर्दस्त तालमेल से श्री बद्रीनाथ धाम में की गई संयुक्त सुरक्षा ड्रिल

पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग एवं सुरक्षा ड्रिल संचालित की जा रही है।

इसी क्रम में आज थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस ने बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) टीम, मंदिर समिति और माणा में तैनात भारतीय सेना की 07 असम के साथ संयुक्त रूप से श्री बद्रीनाथ धाम परिसर में सघन चेकिंग एवं सुरक्षा ड्रिल आयोजित की।

अभियान के दौरान मंदिर परिसर, श्रद्धालु प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, यात्री प्रतीक्षालय तथा आसपास के मार्गों का गहन निरीक्षण किया गया। BDS टीम ने अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों की सहायता से मंदिर परिसर के प्रत्येक क्षेत्र की जांच की तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी।

इस संयुक्त सुरक्षा ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में विभिन्न एजेंसियों — पुलिस, बीडीएस टीम, 07 असम भारतीय सेना एवं मंदिर समिति — के बीच समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता को परखना तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तुओं, बैगों एवं वाहनों की सावधानीपूर्वक जांच की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए।

अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों, वाहन चालकों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षा जागरूकता से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी गई और उनसे अनुरोध किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश — “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, सतर्कता हमारी ताकत।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *