– अभद्र भाषा में वीडियो बनाकर निलंबित सिपाही ने अपनी फेसबुक वॉल पर अपलोड की
Constable abused the SSP, DDC : राजनीतिक विरोध झेल रहे एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को अब विभागीय विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ताजा उदाहरण एक सिपाही का वो वायरल वीडियो है, जिसमें वह एसएसपी का नाम लेकर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। एसएसपी के साथ वह एसओजी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहा है। आरोपी सिपाही निलंबित है और अब वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात एसआई रमेश सिंह नेगी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में उन्होंने सिपाही आनंद सिंह बिष्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में वायरल वीडियो के मुताबिक, आनंद सिंह बिष्ट ने अपनी फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह एसएसपी को गाली देते नजर आ रहे हैं। एसएसपी के साथ ही वह एसओजी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह रहे हैं कि वह भी बढ़िया सिपाही था, लेकिन उसे काम नहीं करने दिया गया। जबकि वह एसओजी में तैनात सिपाहियों से कहीं बेतहर सिपाही है।
वीडियो फेसबुक पर अलपोड होने के बाद कुछ ही देर में वायरल हो गया और मामला आलाधिकारितों तक पहुंच गया। जिसके बाद एसआई रमेश सिंह नेगी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही पिछले कुछ समय पहले तल्लीताल थाने में तैनात था, जिसे लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया था। बीती तीन अगस्त से वह पुलिस लाइन नैनीताल में रात्रि गणना से भी गैरहाजिर चल रहा था।