पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा आज नोर्थहेल पब्लिक स्कूल देवलथल के छात्रों के साथ पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में नोर्थहेल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या महिमा पाण्डे, किरन बिष्ट, लक्ष्मी नेगी सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही मेधावी छात्र हितेश नेगी, नितिन भट्ट, योगिता सामन्त, निर्मल दिगारी और दीक्षा बाभिला को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।