Latest News अन्य उत्तराखंड देश

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध होंगी सख्त कानूनी कार्यवाही

देहरादून। जनपद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना हैं की किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस रंजीत सिंह पुत्र स्व. गुरूचरण सिंह निवासी 232 सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर उनके शोरूम में लूटपाट तथा तोड फोड करते हुए उनके तथा उनके स्टाफ के साथ मारपीट तथा गाली गलौच करने तथा धार्मिक भावनाएं भडकाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिस पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अब तक विवेचना तथा सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 03 अज्ञात लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल 03 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के सभी सम्भावित पहुलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा की आमजन धैर्य बनाए रखे, किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *