उत्तराखण्ड

सैन्य धाम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, इसलिए प्रधानमंत्री ने नहीं किया उद्घाटन – गरिमा

सैन्य धाम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, इसलिए प्रधानमंत्री ने नहीं किया उद्घाटन – गरिमा

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रजत जानती अवसर पर भी सैन्य धाम का उद्घाटन/लोकार्पण नहीं करने को लेकर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सैन्य धाम का उद्घाटन इसलिए नहीं किया क्योंकि यह पूरा प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी हर मंच से सैनिकों के सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन जब सैनिकों की शौर्यगाथा को समर्पित धाम के उद्घाटन का अवसर आया, तो वे खुद उससे दूरी बना गए। यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा सरकार को इस परियोजना में हुए घोटालों की पूरी जानकारी है।
उन्होंने बताया कि देहरादून में उत्तराखंड पेयजल संसाधन एवं विकास निर्माण निगम द्वारा निर्मित सैनिक धाम में करोड़ों रुपये की अनियमितताएं सामने आई हैं। टेंडर प्रक्रिया में नियमों की अवहेलना, मनमाने भुगतान और फर्जी बिलों के माध्यम से भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है।

कांग्रेस का कहना है कि विभागीय दस्तावेज़ और जांच रिपोर्टें खुद यह साबित करती हैं कि परियोजना की वास्तविक लागत से कई गुना अधिक भुगतान ठेकेदारों को किया गया है। बावजूद इसके, सरकार ने अब तक किसी भी अधिकारी या ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों के नाम पर राजनीतिक लाभ तो उठाती है, लेकिन सैनिकों की शहादत के नाम पर भ्रष्टाचार करने से भी नहीं चूकती। सैनिक धाम में हुआ यह भ्रष्टाचार शहीदों के सम्मान पर कलंक है।
कांग्रेस ने मांग की है कि सैनिक धाम परियोजना की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच कराई जाए और भ्रष्टाचार में लिप्त सभी अधिकारियों व ठेकेदारों पर तुरंत कार्रवाई हो।
प्रधानमंत्री का उद्घाटन से पीछे हटना इस बात का प्रमाण है कि खुद केंद्र सरकार भी इस घोटाले से दूरी बनाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस इस मामले को जनता के सामने लाकर सच्चाई उजागर करेगी,

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *