देहरादून। आज प्रिंस चौक से लेकर सहारनपुर चौक के बीच आगामी मानसून से पूर्व शहर के ड्रेनेज को लेकर विधायक राजपुर खजान दास एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के संग मेयर सौरभ थपलियाल ने स्थलीय निरीक्षण किया।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक के बीच ड्रेनेज और सीवर का काम बाकी है व इस रूट में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से काम होना था और जो हो नहीं सका।
मौके पर मेयर सौरभ थपलियाल ने उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द मानसून से पूर्व इस पूरे रूट का ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने हेतु निर्देशित किया।
ततपश्चात दर्शनलाल चौक पर भी ड्रेनेज के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया व दर्शन लाल चौक से लेकर प्रिंस चौक से लेकर सहारनपुर चौक तक मानसून से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, स्मार्ट सिटी और जल संस्थान के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
मानसून से पूर्व शहर के ड्रेनेज को लेकर विधायक ने किया स्थलीय निरीक्षण
