Latest News अन्य उत्तराखंड देश

मुख्यमंत्री धामी ने पदक विजेता खिलाडियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून  – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल ध्वज हस्तांतरण एवं 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 में उत्तराखण्ड के पदक विजेता खिलाडियों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन तथा राष्ट्रीय खेल ध्वज मिलने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल अभूतपूर्व एवं गौरवशाली होगें और निश्चित रूप से यह खेल राज्य को खेल भूमि के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज नए भारत, शक्तिशाली भारत व गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है साथ ही खेल सहित प्रत्येक क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि सफलता का एक ही मूल मंत्र है “विकल्प रहित संकल्प” खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को पाने के पूरे मनोयोग से मेहनत करें। हम जिस भी क्षेत्र में जाएं, उस क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल जितेंद्र कुमार सोनकर, उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डी. के. सिंह आदि उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *