Latest News अन्य उत्तराखंड देश

राजनीति का समय नहीं,आपदा में लोगों की मदद करें : मुख्यमंत्री धामी

हरिद्वार  – मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बारिश की वजह से राज्य में कई जगह आपदा की स्थिति है सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं,उन्होंने कहा कि यह राजनीजि का समय नहीं है और सभी को प्रभावितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। विधानसभा में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि राज्य में कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं, लेकिन कांग्रेस गांधी पार्क में सत्याग्रह कर रही है, इसके जबाव में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है और सभी लोगों को बाढ़ व बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है, सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है,कहा कि बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का आंकलन कर लोगों को मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी आपदा की घटनाओं को देखते हुए फोन कर राज्य की स्थिति का अपडेट लिया है।लोगों ने टूटी सड़क बनवाने की मांग उठाई पथरी क्षेत्र के कई गांव में जलभराव के बाद पानी की निकासी के लिए तोड़ी गई सड़क और पुलिया को ग्रामीणों ने बनवाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव से राहत जरूर मिली है,लेकिन तोड़ी गई सड़क और पुलिया की वजह से अब दिक्कतें हो रही हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *