उत्तराखंड

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत में अगले दो से तीन दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। खास तौर पर बुधवार को कश्मीर घाटी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने के साथ जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सिस्टम के चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा।

उत्तराखंड में भी बदलेगा मौसम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बर्फबारी 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है।

इसके अलावा बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने लोगों को आने वाले दिनों में मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने और पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *