कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से संक्रमण के मामले दुनिया भर में बढ़ रहे हैं l विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा की इस महामारी को खत्म करना संभव है लेकिन इसके लिए कुछ कड़े कदम उठाने होंगेlयह देखा गया है कि ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण को लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं और यह इसके तेजी से बढ़ने का बड़ा कारण है।
(डब्ल्यूएचओ) चीफ टेड्रोस एडनॉम ने कहा, “निश्चित रूप से कोरोना को हराया जा सकता है, लेकिन दुनिया भर की सभी सरकारों और वैक्सीन उत्पादकों को 2 चीजों को लेकर आश्वस्त करना होगा. पहला ये कि ऐसे देश जहां पर वैक्सीन नहीं पहुंच रही है लेकिन कोरोना का जोखिम है, उन देशों में वैक्सीन की सप्लाई को बढ़ाएं. और दूसरा यह कि लोगों को वैक्सीन देने के लिए आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त पूर्ति की जाएगी. हम तब तक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हैl