Latest News अन्य उत्तराखंड देश

योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें – केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

देहरादून – सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को समबद्धता एवं पारदर्शिता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में केन्द्र पोषित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक जनता को समय से लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोड निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान यात्राओं को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्रों के अभियंताओं तथा परियोजना निदेशकों को दिये। उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को काशीपुर में आरओबी निर्माण कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गदरपुर बाईपास एक सप्ताह के भीतर तैयार करें। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों को गढ्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी को स्वच्छ वायु एवं वातावरण मिले। उन्होंन रूद्रपुर ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े का समुचित निस्तारण करने तथा कूड़ा हाईवे पर न डालने, कूड़े का निस्तारण सड़क की ओर से के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये।

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा के दौरान अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के पूर्ण होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शुभारम्भ किया। उन्होंने एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को स्वंय सहायता समूहो से जोड़ते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिये। उन्होंने सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी पेंशन धारकों के खातों में समय से धनराशि ट्रांसफर करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन मानस को देने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें एवं योजनाओं के शुभारम्भ में सम्बन्धित विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर एवं अन्य जनप्रतिनिधि को आमन्त्रित करें। उन्होने एसएसपी को निर्देश दिये कि जनपद में नशे के कारोबार करने वाले एवं आपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर कठोर कार्यवाही करें एवं जनपद में किसी भी प्रकार का भय का महौल उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि आमजन की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। भट्ट ने इस दौरान जिलापूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग सहित सभी विभागों की समीक्षा की।बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों को शतप्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने जनपद चल रहे कार्याे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मेयर रामपाल, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, चन्द्रमोहन, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *