उत्तराखण्ड

कारोबारी से फर्जी कंपनियों के नाम पर 27 करोड़ लेकर चंपत

कारोबारी से फर्जी कंपनियों के नाम पर 27 करोड़ लेकर चंपत

देहरादून।

राजधानी देहरादून में करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। डाकरा गढ़ी कैन्ट निवासी विक्रम राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि परिचितों ने मिलकर फर्जी कंपनियों के नाम पर उनसे लगभग 27 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली।

विक्रम राणा के अनुसार उनकी जान-पहचान के राजकुमार यादव और हरीश यादव ने उन्हें पुरुकल स्थित “साईं इन्फ्रा” नाम की कंपनी की लगभग 25 बीघा जमीन खरीदने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि वे कंपनी की ओर से सभी सौदे करने के लिए अधिकृत हैं। 50 लाख रुपये प्रति बीघा पर सौदा पक्का हुआ और राणा ने शुरुआत में ही करीब 1.81 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।

अन्य कंपनियों के नाम पर करोड़ों की मांग

राणा ने बताया कि जब उन्होंने जमीन का चिन्हीकरण और समतलीकरण शुरू कराया तो मौके पर राजीव वाडरा, संजय सिंह, मेघा भारद्वाज, बिजू, विनोद कुमार और नीरजा सिंह पहुंचे। इन लोगों ने दावा किया कि जमीन में उनकी भी हिस्सेदारी है और यह भूमि “अवंथा रियल्टी” और “प्रैट एंड विटनी” कंपनियों के पास गिरवी है।
राजकुमार व हरीश यादव ने राणा को भरोसा दिलाया कि वे विवाद सुलझा लेंगे। इस पर राणा ने 10 करोड़ 10 लाख रुपये प्रैट एंड विटनी तथा 6 करोड़ 25 लाख रुपये अवंथा रियल्टी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी फरार

मार्च 2024 में दोनों ने राणा को आश्वासन दिया कि विवाद सुलझ गया है और नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही रजिस्ट्री कर दी जाएगी। अप्रैल 2024 में स्टांप शुल्क और टीडीएस जमा कराने के बाद भी आरोपित न तो उप-निबंधक कार्यालय पहुंचे और न ही बिक्री पत्र निष्पादित किया। राणा के अनुसार कई बार संपर्क करने के बावजूद आरोपियों ने फोन तक नहीं उठाया।

फर्जी कंपनियों का खेल

छानबीन में पता चला कि कथित “साईं इन्फ्रा” दरअसल अवंथा की ही कंपनी है और “प्रैट एंड विटनी” भी राजकुमार यादव की ही निकली। आरोप है कि सभी दस्तावेज़ कूटरचित किए गए।

धमकियां और पुराने विवाद

विक्रम राणा ने यह भी आरोप लगाया कि राजकुमार यादव पहले भी इलाके के कई लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। वह अक्सर सरकारी गाड़ियों में घूमता है और खुद को सीबीआई या ईडी का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को डराता है।
पीड़ित ने राजकुमार यादव, हरीश यादव, अजय यादव, राजीव वाडरा, संजय सिंह, मेघा भारद्वाज, बिजू, विनोद कुमार और नीरजा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *