देहरादून। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अपर प्लाटून कमांडर दिनेश नेगी एवं मुख्य आरक्षी भूवनेश्वर प्रसाद कोटनाला को उनके पुलिस विभाग से अधिवर्षता सेवा पूर्ण होने पर विदाई दी गयी।
सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट, द्वारा दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्त पर उनके सुखमय जीवन, समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना के साथ शुभकामनायें दी गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों को माल्यार्पण कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो भेंट किये गये।
विदाई अवसर पर उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार, सहायक सेनानायक श्री बिपेन्द्र सिंह, शिविरपाल श्री आदेश कुमार, दलनायक श्री ओमप्रकाश , सूबेदार सैन्य सहायक श्री विक्रम सिंह भंडारी, प्रधान लिपिक श्रीमती चरनजीत कौर, वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त होने जा रहे कार्मिकों के परिजन उपस्थित रहे।