Latest News अन्य उत्तराखंड जॉब देश राजनीती

मुख्यमंत्री ने किया जनता को देश-दुनिया से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य : सुरेश गढ़िया

बागेश्वर। बागेश्वर जिले को हैली सेवा के रूप में एक नई सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून-बागेश्वर-देहरादून और बागेश्वर हल्द्वानी-बागेश्वर हैली सेवा का वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह महत्वपूर्ण सेवा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) के तत्वावधान में उड़ान योजना के तहत शुरू की गई है।

हैली सेवा नागरिकों और पर्यटकों दोनों के लिए सुविधाजनक होगी। मेला डूंगरी गरुड़ स्थित हैलीपैड पर दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,विधायक पार्वती दास,सुरेश गढ़िया,जिलाधिकारी आशीष भटगांई,एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने देहरादून से आए पहले यात्रियों के जत्थे एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया। दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,विधायक पार्वती दास एवं सुरेश गढ़िया ने जिले में हैली सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और आम जनता को देश-दुनिया से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है। विधायक पार्वती दास ने कहा कि हैली सेवा का शुभारंभ न केवल क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर है,बल्कि यह नागरिकों की सुविधा और आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने में भी सहायक होगी।

दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि इस सेवा से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
जिलाधिकारी ने हैली सेवा शुरू होने पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हैली सेवा से जिले का पर्यटन तेजी से विकसित होगा,जिससे स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को भी लाभ पहुंचेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि हैली सेवा स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए एक अत्यंत उपयोगी सुविधा साबित होगी। साथ ही आपातकालीन स्थिति में भी यह सेवा नागरिकों के लिए बेहद मददगार सिद्ध होगी।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) के मुताबिक देहरादून और बागेश्वर (मेला डूंगरी) के बीच प्रतिदिन नियमित उड़ानें संचालित होगी,और हल्द्वानी से मेलाडूंगरी तक भी उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध होगी। हैली से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी टिकट यूकाडा द्वारा निर्दिष्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक करनी होगी। बागेश्वर से देहरादून प्रति व्यक्ति 4 हजार और हल्द्वानी से बागेश्वर 3500 रुपया किराया निर्धारित किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *