उत्तराखण्ड

सर्किल बार में आग के बाद डीएम की सख्ती — 15 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित

देहरादून, 14 अक्टूबर। राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में हाल ही में हुई आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। डीएम ने इस पूरे मामले की जांच के लिए उप जिलाधिकारी सदर एवं प्रभारी अधिकारी आबकारी हरी गिरी के नेतृत्व में एक संयुक्त जांच टीम गठित की थी।

फायर शो बना खतरा, बार मैन झुलसे

संयुक्त टीम की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय बार के तीसरे तल पर आयोजित Juggling & Fire शो के दौरान दो बार मैन आग से खेलते हुए झुलस गए। उस समय हॉल में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे। रिपोर्ट में कहा गया कि यदि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

मानकों की अनदेखी, लकड़ी की सजावट बनी जोखिम

जांच में पाया गया कि हॉल की सीलिंग में लकड़ी और टहनियों का उपयोग किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल सकती थी। बार प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी करते हुए ऐसे आयोजन की अनुमति दी, जो नियमों के विरुद्ध था।

लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन, जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय

सामने आया कि बार संचालक ने अनुज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन किया। बार मैनों को मुख्यतः शराब परोसने के प्रयोजन हेतु नियुक्त किया जाता है, जबकि सर्किल एफ0एल0-7 बार में नियमों का उल्लंघन कर अन्य ऐसे कार्य हेतु प्रयोजन में लाया जा रहा था जिस हेतु वे दक्ष नहीं थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बार अनुज्ञापन में दी गयी शर्तों का उल्लंघन किया गया है, आयोजकों की इस घोर लापरवाही से वहां मौजूद लगभग 50 लोगों की जनहानि हो सकती थी एंव दो बार मैन जो इस Fire show के प्रदर्शन के दौरान जख्मी हुये है, के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया।बार मैन, जिन्हें मुख्यतः शराब परोसने के लिए नियुक्त किया गया था, उनसे खतरनाक फायर शो करवाया गया — जो उनकी दक्षता के बाहर था। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रशासन ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(b) और (e) के तहत कार्रवाई की है।

डीएम बोले — सुरक्षा के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं

डीएम सविन बंसल ने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है। नियमों की अनदेखी कर किसी भी प्रकार की जोखिमपूर्ण गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन किसी भी हद तक जाकर जिम्मेदारी तय करेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *