उत्तराखण्ड

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में सैन्य धाम से मिलेगा राष्ट्रभक्ति का संदेश

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में सैन्य धाम से मिलेगा राष्ट्रभक्ति का संदेश

91.26 करोड़ की लागत से बना धामी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट

उत्तराखंड के लिए 9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। इस बार राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश के पहले सैन्य धाम का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इस विशेष आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं। वीरभूमि उत्तराखंड अब आध्यात्मिक और सैन्य गौरव का संगम बनने जा रहा है।

देहरादून। 
उत्तराखंड समेत पूरे देश को जल्द ही वीर जवानों की शौर्यगाथाओं को समर्पित सैन्य धाम की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस स्थल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ शुभारंभ का इंतजार है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से राज्य स्थापना दिवस पर होने जा रहा है।

देहरादून के गुनियाल गांव की चार हेक्टेयर भूमि पर 91 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित यह स्थल देश का पहला सैन्य धाम होगा। इसे उत्तराखंड के पांचवें धाम — बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री — के समकक्ष ‘पांचवां धाम’ के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सैन्य धाम राज्य के गौरव का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि “यह स्थल न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। भविष्य में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ देहरादून में सैन्य धाम भी आएंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पहले से ही राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तय माना जा रहा था, लेकिन अब सैन्य धाम के लोकार्पण कार्यक्रम के जुड़ने से इस यात्रा का महत्व और भी बढ़ गया है।

हाइलाइट्स:

  • स्थान: गुनियाल गांव, देहरादून
  • लागत: ₹91.26 करोड़
  • भूमि क्षेत्रफल: 4 हेक्टेयर
  • उद्देश्य: वीर सैनिकों के पराक्रम को श्रद्धांजलि देना
  • स्थापना: उत्तराखंड के ‘पांचवें धाम’ के रूप में
  • शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा, 9 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *