ऋषिकेश।
मुनि की रेती क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद शराब की दुकान के बाहर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और वाइन शॉप बंद करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अजय कंडारी (30 वर्ष), निवासी मुनि की रेती के रूप में हुई है। झगड़े के दौरान आरोपी अक्षय ठाकुर ने अजय पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजय को तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और शराब की दुकान के बाहर ही शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और शराब की दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कई घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। देर शाम प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने जाम खत्म किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मुनि की रेती थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं।
