Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन जॉब टेक्नोलॉजी देश मेडिकल राजनीती वेब वायरल सक्सेस स्टोरी

भाजपा प्रत्याक्षी रवि कुमार ने दिखाया दम, उमड़ा जन सैलाब

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के नगर निकाय चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 23 जनवरी को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो जायेगा। चुनाव के मतदान की तिथि निकट आते ही सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने के लिये ऐड़ी का जोर लगा रहे है। जहां मेयर से लेकर पार्षद प्रत्याशी तक डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे है वहीं आज वार्ड नम्बर 15 करनपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार (गोलू) ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए वार्ड में जुलूस निकाला उनके जुलूस में जो जन समूह उमड़ा उसे देखकर यहीं लगने लगा है कि पार्षद का चुनाव भाजपा के पक्ष में जा रहा है।

आज दोपहर करनपुर वार्ड के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में करनपुर बाजर स्थित भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार के चुनाव कार्यालय से जुलूस का शुभारम्भ हुआ। जुलूस में महिलाए पुरूषए वरिष्ठजनों के साथ-साथ युवा मतदाताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

भाजपा का जुलूस वार्ड के सभी मौहल्लों से होता हुआ वापस चुनाव कार्यालय में आकर संपन्न हुआ। जुलूस में शामिल भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार ने वार्ड के समस्त क्षेत्रवासियों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की और उनसे वार्ड की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज चुनावी व्यस्तता होने के कारण वह कोई भी बड़ी बात नहीं कर सकते। लेकिन इतना जरूर कहते है कि जो समस्याएं उनके समक्ष रखी गयी है वह उन सभी का प्राथमिकता के आधार निराकरण करायेगें। यदि क्षेत्रवासी उन्हें चुनाव जीताकर नगर निगम भेज देते है तो वह आश्वस्त करते है कि वार्ड की समस्याएं उनकी व्यक्तिगत समस्याएं होगी। जिनका समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगा।

उन्होंने कहा कि वह लंबे चौड़े वायदों पर विश्वास नहीं करते उन्हें वायदें करने नहीं आते वह धरातल पर अपने कार्यो को दिखाने में विश्वास रखते है। क्षेत्रवासी उन्हें अपने पांच साल दें वह इन पांच सालों में करनपुर वार्ड की तस्वीर बदलकर दिखा देगें जो काम आज तक नहीं हुए वह उन्हें करके दिखायेगें। भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार ने इस दौरान वरिष्ठजनों का आर्शीवाद लेते हुए कहा कि वह पहली बार राजनीतिक पार्टी के सिम्बल पर चुनाव मैदान में उतरे है। यह सब वार्ड के वरिष्ठजनों के आर्शीवाद से हुआ है। अब उनके आर्शीवाद से ही चुनाव में विजयश्री मिलनी है। उन्होंने कहा कि आज जुलूस में जो जन सैलाब उमड़ा है वह इस बात को प्रमाणित करता है कि भाजपा की विकास कर सकती है इसलिये क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर नगर निगम में भेज रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *