Latest News अन्य उत्तराखंड देश

सीएम दे चुके है कड़ी कार्यवाही का भरोसा – महेंद्र भट्ट

देहरादून – भाजपा ने उप नेता प्रतिपक्ष एवं कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्धारा पत्रकार वार्ता में पेपर लीक जांच को लेकर सीबीआई जांच की मांग पर कहा की विपक्ष को धैर्य और सरकारी जांच एजेंसी एसटीएफ पर भरोसा करने की जरूरत है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब तक एसटीएफ ने जो जांच की है वह संतोष जनक और विश्वसनीय रही है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए साफ कर चुके है कि तमाम भर्ती प्रकरणों में संलिप्त कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचने वाला।भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जितनी तीव्र गति और प्रामाणिकता के साथ अब तक जांच आगे बड़ी है वह निसंदेह प्रशंसनीय है, लिहाजा राजनैतिक दलों को भी सब्र का परिचय देना चाहिए ताकि जांच ऐजेंसियां दबाबमुक्त होकर जांच को सही अंजाम तक पहुँचा सकें।

भट्ट ने कहा कि यह बेरोजगारों के हित से जुडा मुद्दा है, इसलिए इस पर राजनीति के बजाय सकारातमक नजरिया रखना चाहिए, क्योकि सबका उद्देश्य रोजगार से भ्रष्टाचार को समाप्त करना और अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही का है। जांच एजेंसियो की मदद की जरूरत है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही भरोसा दिला चुके हैं की भाजपा सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी कितना ही बड़ा या प्रभावशाली क्यों न हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उसके लिए चाहे कोई और उच्च स्तरीय जाँच की आवश्यकता पडे़गी वो कराएँगे। लेकिन कोंग्रेस को जाँच एजेंसियों पर भरोसा करना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि अब तक जानकारी में आए सभी भर्ती घोटालों में धामी सरकार ने जितनी तेजी से कार्यवाही की है उसकी कॉंग्रेस नेता अपनी सरकारों में कल्पना भी नहीं कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *