देहरादून ।
जनपद टिहरी के तोता घाटी क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में देहरादून के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी बचेलीखाल से एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया।
उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत-बचाव अभियान शुरू किया। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि वाहन खाई के तल में बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा था। खाई अत्यंत गहरी और मार्ग दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। जवानों ने रोप और स्ट्रेचर की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया।
मृतकों की पहचान मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (25 वर्ष), प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (25 वर्ष) और ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (24 वर्ष) तीनों निवासी डोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तोता घाटी क्षेत्र बेहद खतरनाक मोड़ों वाला है, जहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और बैरियर लगाने की मांग की है।पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
