उत्तराखण्ड

छुट्टी के दिन शिक्षकों-कर्मचारियों को स्कूल बुलाया तो होगी कार्रवाई: शिक्षा अधिकारी

जिलाधिकारी / विमागीय अधिकारियों दवारा जनपद में भारी वर्षा के मध्यनजर आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत अवकाश हेतु निर्गत आदेशों का अनुपालन करने विषयक। महोदय,
उपर्युक्त विषयक, वर्तमान में प्रदेश में भारी वर्षा के मध्यनजर आपदा न्यूनीकरण के दष्टिगत जिलाधिकारी महोदय देहरादून द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों कें अनुपालन में मुख्य रिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा जनपद कें अन्तर्गत संचालित प्री-प्राईमरी से कक्षा 12 एवं समस्त आंगनबाड़़ी केन्दरों में अवकाश घोषित किया जा रहा है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि “यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र-छात्राओं अपितु विद्यालय प्रबन्धन / कार्मिकों पर समान रूप से लागू होगा” । लेकिन उक्त क उपरांत भी सं्ञान में आया है कि कतिपय निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों को विद्यालय ‘बुलाया जा रहा है, जो कि प्रशासन एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन है।
अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी महोदय एवं विभागीय उच्चाधिकारियों द्ा निर्गत आदेशों का अपने अधीनसथ संचालित समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत कडाई से अनुपालन कराना सुनिशिचत करें। अन्यथा ‘कीसिथिति में यदि किसी विद्यालय द्वारा उक्त आदेशोंका अनुपालन न करने पर किसी भी छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिक ळे साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्बन्धित विद्यालय का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्य का होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *