देहरादून में महिलाओं को असुरक्षित बताने वाली निजी रिपोर्ट पर जांच
देहरादून।
महिला सुरक्षा को लेकर निजी सर्वे कंपनी पी वैल्यू एनालिटिक्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट, जिसमें देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया है, अब जांच के दायरे में आ गई है। रिपोर्ट में प्रस्तुत तथ्य और आंकड़े सरकारी आंकड़ों से बिल्कुल विपरीत पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद शहर में अभिभावकों, महिलाओं और युवतियों के बीच असुरक्षा की भावना फैल गई है।
मामले को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने इसकी जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश को सौंपी है। जांच अधिकारी ने कंपनी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रह्लात राउत को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर सभी तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।