हरिद्वार
शुक्रवार तड़के शहर में एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को दहला दिया। एसीएमओ के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मुकेश पुजारी मूल रूप से भभूतावाला बाग का निवासी है। वह पिछले करीब 11 साल से शिवलोक कॉलोनी निवासी पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पिंकी यहां ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की आठ वर्षीय एक बेटी भी है। वहीं, मुकेश की पहली पत्नी से उसके दो जवान बेटे हैं। पारिवारिक और व्यक्तिगत विवादों को लेकर उनके बीच अक्सर तनातनी की बातें सामने आती रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार देर रात मुकेश पिंकी के घर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर मुकेश ने अवैध तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी घबराया नहीं, बल्कि सीधे थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती जांच में शक-शुब्हे और आपसी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि हत्या की असल वजह क्या थी।
इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं कि लंबे समय से साथ रह रहे दंपती के बीच इतना गंभीर विवाद कैसे हत्या तक पहुंच गया।