Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन देश राजनीती वेब वायरल

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये वार्ता कर दी गयी आवश्यक जानकारी

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनेश पन्त, थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज कौसानी में जाकर प्रधानाचार्य एवं शिक्षक स्टाफ से शिष्टाचार मुलाकात कर छात्र-छात्राओ की सुरक्षा हेतु सजग एवं जागरूक रहने के सम्बंध में गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक विषयों पर वार्ता करते हुए बच्चों की गतिविधियों में ध्यान रखने व समय समय पर उनके परिजनों के साथ शिक्षक अभिभावक मीटिंग आयोजित करने के सम्बन्ध में बताया गया।

इसी क्रम में नए आपराधिक कानून, नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गयी साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना नि:संकोच पुलिस को बताने और पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी।

उपरोक्त के अतिरिक्त वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इन्वेस्टमेण्ट, लाटरी, ड्रीम इलेवन, केवीसी के नाम पर किसी लालच में ना आने , इनके नाम से भेजे गये क्यूआर कोड, लिंक को स्केन/क्लिक न करने के साथ ही अंजान फोन काल )पर अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी व अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने तथा किसी प्रकार की घटना होने पर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर- 1090 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त गोष्ठी में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री ताजवर सिंह नेगी व स्कूल स्टाफ के अतिरिक्त अ0उ0नि0 प्रताप सिंह मेहरा, अ0उ0नि0 गीता भाकुनी व कान्स0 शंकर सिंह व कान्स0 देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *