Latest News अन्य उत्तराखंड देश

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार के अंतर्गत सुखरौ नदी और मालन नदी में हो रहे बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का विभागीय अधिकारियों के संग मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न ना हो । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों को पुल के नजदीक किसी भी प्रकार के खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए कहा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नदी में बाढ़ एक प्रमुख प्राकृतिक आपदा हो सकती है जिससे जीवन और संपत्ति की हानि हो सकती है। इसलिए, बरसात से पहले नदी में बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का निरीक्षण करना बहुत महत्वपूर्ण है । विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा दीवार की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का जांच करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि बाड़ सुरक्षा कार्यों के निर्माण में उचित गुणवत्ता का उपयोग हो और वह बाढ़ के प्रभावों को सहन करने के लिए पर्याप्त है। इस दौरान एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई एके जोन, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, वन क्षेत्रपाल अजय कुमार ध्यानी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *