Latest News अन्य उत्तराखंड देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरूषोत्तम ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया

देहरादून  – मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज आई.टी.आई. भवन, नई टिहरी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान आगंतुक लॉगबुक एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं उनका डिस्प्ले चेक किया गया तथा सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष में तैनात अधिकारियों को सतर्कता से सभी डिस्प्ले पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु आयोग के मानक के अनुरूप पर्याप्त संख्या में मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक की नियुक्ति, प्रशिक्षण आदि समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जनपदों में बने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी, सीईओ ऑफिस के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा भी विभिन्न जनपदों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित की जा रही है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अधिकारियों द्वारा समय-समय निरीक्षण किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मतगणना हेतु विधान सभा वार 14-14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसकी जानकारी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एवं उनके अभिकर्ताओं को दे दी गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में मतगणना को लेकर समस्त तैयारियां की जा रही है।इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर जोशी, एआरओ योगेश उपाध्याय, संदीप कुमार, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, अरूण वर्मा, एडीईओ आर.एस. अधिकारी, सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एमएम खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *