देहरादून। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक विशेष आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून जिले के स्कूली वाहन चालकों को स्टील बर्तन सेट (कटलरी) वितरित किए गए। देहरादून जिले में कार्यरत लगभग 300 स्कूली ऑटो, वैन एवं बस चालकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल बर्तनों के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करते हुए, स्टील की प्लेट, कटोरी, चम्मच, ग्लास, कांटा और स्ट्रॉ सहित एक संपूर्ण कटलरी सेट एक जूट बैग में प्रदान किया गया। यह प्रयास स्वच्छता, सतत जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेश बंसल, सांसद राज्यसभा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कियाI नरेश बंसल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर देश में विशेष योजनाए अभियान चला रहे है, परंतु स्वच्छता योजनाए तभी सफल होगी जब आम जनमानस अपनी जिम्मेदारियां के साथ इस अभियान से जुड़ेंगेI कार्यक्रम में ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी अरुण सिंह, वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहायक निदेशक नवीन कुमार सडाना, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा : स्कूली वाहन चालकों को वितरित किये स्टील कटलरी सेट
