Latest News अन्य उत्तराखंड देश राजनीती

हमारी पहचान रंगमंच के होलियारों ने किया कुमाऊनी खड़ी होली का गायन 

देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज हमारी पहचान रंगमंच के होलियारों ने शिव के मन माही बसे काशी…. होली आई रे कन्हाई रंग बरसे….. अम्बा के भवन में विराजे होली…… जैसी राग रागनियों पर आधारित कुमाऊनी खड़ी होली का गायन ढोल दमाउ की थाप, मशकबीन की धुन और हुड़का वादन के साथ किया।

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव के संस्थापक आचार्य डाक्टर बिपिन जोशी ने सभी होलियारों को अबीर गुलाल लगाकर और पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गुड़ का पारंपरिक परसाद वितरित किया गया और सभी को रंग पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी गई, टीम इण्डिया की विजयश्री के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर योगाचार्य डाक्टर बिपिन जोशी, डाक्टर मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी,कुर्मानचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, हमारी पहचान रंगमंच के अध्यक्ष कैलाश पाठक, महामंत्री बबीता साह लोहनी, गीता जोशी,मदन जोशी, मनमोहन सिंह, पुष्पा बिष्ट सहित काफ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *