Latest News अन्य उत्तराखंड देश

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई

पिथौरागढ़।जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक विगत देर साय:जिलाधिकारी कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जनपद अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंदगी प्रभावित करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका से एसटीपी टैंको के बारे में जानकारी ली गई, जिस पर ईओ नगरपालिका ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 20 कमरों से अधिक के कुल 05 होटलों में से 04 होटल स्वामियों द्वारा एसटीपी टैंक का निर्माण कर लिया गया है तथा 01 होटल में भी जल्द ही एसटीपी टैंक का निर्माण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आईटीबीपी से आए अधिकारी से भी एसटीपी टैंक निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जनपद के घाटों पर स्थापित शवदाह गृह की नियमित साफ सफाई करने,सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णताः रोक लगाने, नदी,घाटों की सफाई करने व थल एवम रामगंगा नदी में नियमित सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारियो को दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पंडा फार्म में लगे डस्ट बिन जो 03_ 04 दिनों तक कूड़े के ढेर से लदे रहते है, पर अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए ,तुरंत उक्त समस्या के समाधान करने हेतु दूरभाष पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि क्षेत्रांतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट कचरा सड़क किनारे/खुले में ना फेंके।इसके अलावा क्षेत्रांतर्गत सफाई पर विशेष ध्यान दें और पिथौरागढ़ में खुले में मांस का विक्रय कर रहे विक्रेताओं की दुकानों को प्रतिबंधित (सीज) करने के साथ ही चालान करने के व स्लॉटरहाउस और दुकानों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए। जनपद अंतर्गत स्थित थल, जौलजीबी, रामेश्वर आदि घाटों की सफाई के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, डीडीओ रमा गोस्वामी, ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी समेत अन्य उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *