देहरादून। आज महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला के नेतृत्व में श्री गुरू रामराय दरबार साहिब के महंत श्री देवेन्द्र दास जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला ने कहा कि श्री गुरूराम राय संस्था द्वारा आज महंत देवेन्द्र दास के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देते हुए प्रदेश के गरीब परिवार के लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधायें दी जा रही हैं उनके लिए पूरे प्रदेशवासी श्री गुरूराम राय संस्था के आभारी हैं। इस अवसर पर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष चन्द्रकला नेगी उपस्थित थी।
महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने की महंत से मुलाकात
