उत्तराखण्ड

दून पुलिस ने नगर देहात में चलाया व्यापक सत्यापन अभियान, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

*नगर से देहात तक व्यापक स्तर पर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान*

*पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की करी कार्यवाही*

*अभियान के दौरान लगभग 1300 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन*

*सत्यापन न कराने वाले 96 भवन स्वामियों के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए किया 9,60,000/- रू0 का जुर्माना*

*नियमो का उल्लंघन करने पर 75 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला 16,250 /- रू0 का जुर्माना*

*88 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में निवासरत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक को 31-08-2025 जनपद के नगर तथा देहात के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा तड़के सुबह से ही सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा 1272 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 96 भवन स्वामियों/हॉस्टल व होम स्टे संचालकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 09 लाख 60 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले 75 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 16,250/- रू0 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संधिक्त रूप से घूम रहे 88 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।

अभियान लगातार जारी है।

*अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण:-*

1- कुल व्यक्तियों का किया गया सत्यापन- 1272
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 96
3- किया गया जुर्माना- 9,60,000/- रू0
4- 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 75
5- जुर्माने की धनराशि- 16,250/- रू0
6- थाने पर पूछताछ हेतु लाये गये संदिग्धों की संख्या- 88

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *