देहरादून। आज नगर निगम देहरादून स्थित मेयर कार्यालय में 13वें मॉर्डन पेंटाथलॉन नेशनल में अंडर -13 आयु वर्ग में ट्रायथल व बायथल में स्वर्ण पदक विजेता व पेंटाथलॉन में उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी आरना चौहान ने मेयर सौरभ थपलियाल से शिष्टाचार मुलाकात की। आरना चौहान ने फरवरी माह में हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने आरना चौहान को पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य व मंगलमय जीवन की कामना की।
स्वर्ण पदक विजेता आरना चौहान ने की मेयर से मुलाकात
