Latest News अन्य उत्तराखंड एजुकेशन देश राजनीती वेब वायरल

शांतिकुंज में सात दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हरिद्वार। देवभूमि के स्काउट गाइड के 14वां जिला गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ से आये स्काउट गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का शिविर चल रहा है। इस सात दिवसीय शिविर में 32 स्काउट एवं 19 गाइड ने भाग ले रहे हैं। सभी स्काउट गाइड ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ पण्ड्या ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारयुक्त, सेवाभावी और अनुशासित बनाने में ऐसे प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होते हैं। स्काउट एवं गाइड जैसे संगठन युवाओं को अच्छे नागरिक और संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तैयार करते हैं। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि शांतिकुंज में प्राप्त मूल्य आधारित शिक्षा को अपने जीवन में उतारें और समाज को उज्ज्वल दिशा में ले जाने का कार्य करें। इससे पूर्व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी ने स्काउटिंग के अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान की प्रशंसा की।

शिविर के प्रथम सत्र में जिला मुख्य आयुक्त सीताराम सिन्हा ने शिविर का उद्देश्य व रूपरेखा की जानकारी दी। शिविर के दौरान स्काउटिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे नियम, प्रतिज्ञा, गांठें, बंधन, टोली विधि, प्राथमिक उपचार, लाठी का प्रयोग एवं आंदोलन से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही स्काउट एवं गाइड के पारंपरिक खेलों व समूह गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रतिभागियों में आत्मबल, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास हों। शिविर को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त आरएस नेगी, शांतिकुंज जनपद के प्रशिक्षण आयुक्त नरेंद्र सिंह, श्रीमती गायत्री साहू, जिला संगठन आयुक्त मंगल सिंह गढ़वाल एवं विनय शर्मा जैसे अनुभवी स्काउट लीडर्स प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *