उत्तराखण्ड

अब तक 9.56 लाख श्रद्धालुओं ने नीलकंठ महादेव पर चढ़ाया गंगाजल, पहले सोमवार को पहुंचे 4 लाख भक्त

ऋषिकेश

सावन के महीने की पौराणिक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर की यात्रा में देश भर से आए विभिन्न क्षेत्रों से कावड़ियों का आगमन बरसात के बावजूद लगातार जारी है। नीलकंठ समेत ऋषिकेश और हरिद्वार का क्षेत्र बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है।

पौड़ी और दून पुलिस प्रशासन के मुताबिक सोमवार शाम तक करीब 9.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक नीलकंठ महादेव पर जलाभिषेक कर चुके हैं।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह खुद मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं।

इस वर्ष भी पिछले सालों की भांति हजारों की संख्या में शिवभक्त श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुलिस द्वारा व्यापक तैयारी नजर आ रही है।

एसएसपी द्वारा स्वयं धरातल पर उतरकर मानिटरिंग करने के साथ कांवड़ यात्रा मार्गों, पार्किंग स्थलों, कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग पॉइंट्स, चिकित्सा सहायता केंद्रों एवं संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं जवानों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए उनका मनोबल भी बढा रहे हैं।

बताते चले कि श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले सोमवार यानी 14 जुलाई को ही दैनिक संख्या शाम 6 बजे तक 4,35,470 पहुंची

और कांवड़ मेला शुरू होने से अब तक कुल श्रद्धालुओं की संख्या 9,56,393 हो चुकी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *